श्री रवि लाइबेरिया के मोनरोविया में चार फरवरी को सडक दुर्घटना में आहत हो गए थे। मोनरोविया के केन्नेडी अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए विमान से आइवरी कोस्ट के आबिदजान लाया गया था और वहां वह पीआईएसएएम अस्पताल में भर्ती हैं। लाईबेरिया सरकार ने भारतीय महावाणिज्य दूत के अनुरोध पर श्री रवि को मोनरोविया से आबिदजान ले जाने की व्यवस्था की थी।
श्री रवि दुर्घटना में बाल बाल बच गए हैं और उन्हें कोई गहरा जख्म नहीं पहुंचा है। उनकी स्थिति स्थिर है और उनकी तबीयत लगातार सुधर रही है।
मंत्री महोदय ने इस दुखद घडी में सहयोग देने के लिए प्रवासी भारतीयों और अन्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने विशेष विमान से उनकी वापसी का प्रबंध करने एवं शुभकामनाएं देने के लिए प्रधानमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष और रक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया है। #
वायलार रवि के कल मध्यरात्रि तक विशेष विमान से चेन्नई पहुंचने की उम्मीद
विशेष संवाददाता - 2010-02-09 19:08
भारत सरकार ने प्रवासी भारतीय कार्य मंत्री श्री वायलार रवि को विशेष विमान से भारत लाने की व्यवस्था की है और उनके बुधवार मध्यरात्रि तक आबिदजान से चेन्नई पहुंच जाने की आशा है। विमान में आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं भी मौजूद होगीं।