भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश के इंदौर शहर होने वाला इस बहुचर्चित अधिवेशन में प्रमुख रूप से मंहगाई और राष्ट्ीय सुरक्षा पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।साथ ही बैठक में केंद्र सरकार के जनविरोधी व अहंकारी नीति के खिलाफ आक्रमक व प्रभावशाली जन आंदोलन छेड़ने के बारे में पार्टी विस्तार से चर्चा करेगी।
बीजेपी के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से बीजेपी के लगभग 5 हजार प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।जिनके ठहरने के लिए 13 सौ टेंट का इंतजाम किया गया है।इस अधिवेशन में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन गडकरी के चुनाव का अनुमोदन किया जाएगा।यह पहला मौका होगा जब मंच पर युवा नेताओं का कब्जा होगा।लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और राज्य सभा के नेता विरोधी दल अरुण जेटली के बीच राष्ट्ीय अध्यक्ष नीतिन गडकरी दिखेंगे। पहले के अधिवेशनों में अटल विहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी इनके जगह पर दिखते आ रहे थे।अधिवेशन स्थल पर तीन प्रदर्शनियां भी आयोजित की जा रही है। जिसमें अंत्योदय,बीजेपी विचार यात्रा और विकास यात्रा की झलक देखने को मिलेगी।
नए अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने इस अधिवेशन को सादगी के साथ आयोजित करने की बात कही है।असल,में अधिवेशन के तिथिओं पर शादियां होने के कारण बीजेपी के 5 हजार प्रतिनिधिओं के ठहराने की व्यवस्था शहर के होटलों में नहीं हो सकी इसलिए 90 एकड़ क्षेत्रफल वाला विशाल परिसर में टेंटों में ठहराने की व्यवस्था की गयी है।लाल कृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी तथा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जैस प्रमुख नेताओं के टेंटों के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।महिला प्रतिनिधिओं के ठहरने का इंतजाम अधिवेशन स्थल के पास ही निर्माणाधीन फलैटों में किया गया है।
अधिवेशन के प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बीजेपी के राष्ट्य उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि 17 फरवरी को राष्ट्ीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी,जबकी 18 और 19 फरवरी को राष्ट्ीय कार्यपरिषद की बैठक होगी।अधिवेशन स्थल का नाम कुशाभाउ ठाकरे परिसर रखा गया है।उन्होंने बताया कि नए अध्यक्ष नीतिन गडकरी का मूल मंत्र ‘ विकास के लिए राजनीति ’ है, इस विषय के इर्द गिर्द ही कार्यसमिति तथा कार्यपरिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी।19 फरवरी को ही दशहरा मैदान में संघर्ष का शंखनाद रैली के साथ खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यसमिति तथा कार्यपरिषद की बैठक में मंहगाई,राष्ट्रीय सुरक्षा,पर्यावरण,गंगा यमुना शुद्धि अभियान,रंगनाथ आयोग तथा धर्म आधारित आरक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बीजेपी प्रवक्ता श्री नकवी ने बताया कि जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो गए हैं तथा अगले वर्षों में जहां चुनाव होने वाले हैं उन राज्यों में संगठन की नीतियों तथा कार्यक्रमों बारे में अधिवेशन में चर्चा की जाएगी।
मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि इस अधिवेशन में 159 सांसद,लोकसभा चुनाव लड़ चुके 250 प्रत्याशी,विभिन्न राष्ट्ीय मोर्चे के 176 प्रतिनिधि,904 विधायक,राज्यों के 510 पदाधिकारी,राष्ट्ीय सेल के 67 पदाधिकारी,राज्य स्तर के मोर्चें के 210 अध्यक्ष,2093 जिला अध्यक्ष और महासचिव नगर निगमों के 300 अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा भाजपा शासित राज्यों के 6 मुख्यमंत्री तथा 5 उप मुख्यमंत्री आदि भाग ले रहे हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में होगी रंगनाथ आयोग की रिपोर्ट पर भी चर्चा
एस एन वर्मा - 2010-02-14 15:14
नई दिल्ली। इंदौर में 17 फरवरी से शुरू हो रहे बीजेपी के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में रंगनाथ आयोग की मुस्लिम आरक्षण से सबंधित रिपोर्ट पर भी चर्चा होने जा रही है। बीजेपी शुरू से ही धर्म पर आधारित आरक्षण का प्रखर विरोध करती रही है।वर्तमान परिपेक्ष्य में जबकि न्यायालय ने भी धर्म पर आधारित आरक्षण के पक्ष में फैसला नही दिया है, इस रिपोर्ट पर चर्चा प्रासंगिक हो गया है। बीजेपी नेता वेंकैया नायडू इस विषय पर चर्चा की शुरुआत करेंगे।