भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाते हुआ कहा कि वह वोट बैंक की राजनीति कर राष्ट्ीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को हल्का करने में लगी हुई है।उन्होंने कहा कि बाटला हाउस के आरोपी और मारे गए आतंकी के परिवार से सहानुभूति जता कर कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस आखिर इससे क्या संदेश देना चाहती है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का आजमगढ़ में दौरा हो रहा है।वे आजमगढ़ को आतंकवादियों का पर्यटन स्थल बनाने में लगे हुए हैं।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कोई आतंकवादियों का महिमामंडन करता रहे और बीजेपी राष्ट्ीय सुरक्षा की बात भी न करे ,यह कैसे हो सकता है।उन्होंने कहा कि मुंबई में रेलवे स्टेशन पर आतंकियों द्वारा मारे गए यात्रियों के परिवारों के घर दिग्विजय सिंह क्यों नहीं जा रहे हैं।वह आजमगढ़ तो जाते हैं,आतंकियों के परिवार से मिलते हैं लेकिन मुबंई बम कांड में मारे गए हिंदुआं और मुस्लिमों के परिवार से मिलने क्यों नहीं जाते हैं।
बाद में,बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावेडकर ने कांग्रेस पर स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि वह वोट बैंक के खातिर आतंकवादियों के साथ ऐसे पेश आते हैं जैसे वे उनके समर्थक हो।
उन्होंने आजमगढ़ को आतंकवाद का एक केंद्र बताते हुए कहा कि जिस तर्ज पर दिग्विजय सिंह ने बाटला कांड के जरिए शहीद पुलिस इंस्पेक्टर की कुर्बानी का उपहास उड़ाया तथा वोट बैंक की राजनीति को पुख्ता करने के लिए वह आजमगढ़ में आतंकवादी के निवास पर गए उससे यह साबित हो रहा है कि कांग्रेस आतंकवाद के मुद्दे पर गंभीर नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी भाषा व जाति के आधार पर किसी के खिलाफ नहीं है। किंतु आतंकवाद के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।