अभी हाल में मेडिकल शिक्षा में हुई गड़बड़ियों की रिपोर्ट सीबीआई ने अदालत को सौंप दी है। इन मेडिकल कालेज के संचालकों में दो अखबार मालिक भी शामिल हैं, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हैं।

सबसे बड़ा चौंकाने वाला एक मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है वह है एक मंत्री की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट। ये मंत्री हैं लाल सिंह आर्य। ये मंत्री खुलेआम सचिवालय में घूम रहे हैं। उन पर एक कांग्रेसी विधायक की हत्या का आरोप है। यहां यह उल्लेखनीय है कि इस मंत्री के पास जो विभाग है उसका नाम आनंद विभाग है।

इसी तरह चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित करने के बाद भी एक और मंत्री लगातार मध्यप्रदेश की मंत्री परिषदों की बैठकों में शामिल हो रहे हैं। जमीनी हालत कितनी खराब है इसका जीता जागता उदाहरण अभी सामने आया है। एक दुर्घटना के शिकार रोगी का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद उसकी लाश बिना टांके लगाए ही उसके संबंधियों को सौंप दी गई। जब लाश के टुकड़े गिरने लगे तो एक मेहतर को भेजकर घरेलू धागे से लाश के टुकड़ों को सिला गया।

जिन घटनाओं का उल्लेख इस रिपोर्ट में किया जा रहा है उन घटनाओं को पिछले छह-सात दिनों के समाचापत्रों से लिया गया है। कुछ अन्य घटनाएं इस प्रकार हैंः-

29 साल से बन रही 276 किमी की भोपाल - रामगंज मंडी रेल लाइन अभी भी अधूरी है।

हाइकोर्ट में 10 साल पुराने 6 लाख केस पडे़ हैं। अस्पताल में ताला, मैदान में हुआ प्रसव।

डेढ़ लाख में मां और पचास हजार में बच्ची को बेचा। खेल मैदान में भाजपा के नेता करा रहे खेती।

म्हिला पुलिस ने ठेकेदारों को लगाया 40 लाख का चूना। प्रदेश में नहीं थम रहे नवजात शिशुओं की मौतों के मामले।

गृहमंत्री के जिले में दिल दहलाने वाली घटना नाबालिग को बलात्कार के बाद जिंदा जलाया।

हजारों क्विंटल सरकारी गेहूं खुले बाज़ार में। दिव्यांग और मदरसे के बच्चों का गेहूं पहुंच गया मंडी।

एक अधिकारी के अनुसार विधायक आकर रोते हैं मेरे पास, क्योंकि सड़कें नहीं बन पा रही हैं।

बिल्डरों को लाभ पहुंचाने अधूरे प्रोजेक्ट के जारी कर दिए कंप्लीशन सर्टिफिकेट।

गरीबों का एक रूपए किलो का गेहूं मंडी में बिक रहा था 28 रूपए किलो। छह प्राइवेट मेडिकल काॅलेजों से रूपए 13.10 करोड़ का जुर्माना वसूलने में सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं।

अपराधियों को सजा दिलाने में भी म.प्र. पीछे, 1.35 लाख आरोपीप हुए बरी। न कोई चैकिंग, न रोकटोक; 5 हजार रूपए दो और भर लो चाहे जितनी रेत।

सागर कोर्ट के मालखाने से हथगोला, कट्टे-बंदूक गायब। इंदौर मंडी में एक हम्माल को हुआ 14.33 लाख का भुगतान।

महिलाओं का आरोपः भाजपा विधायक ने धमकी दी-सात दिन में 77 लाख रूपए नहीं दिए तो नेस्तनाबूत कर देंगे।

निर्दलीय विधायक दिनेश राय का आरोप - सरकार से 86 करोड़ रूपए एडवांस लेकर भाग गई मेंटेना कंपनी।

राष्ट्रपति को 41, पीएम को 74 और सीएम को 167 पत्र लिखे, अब तक वापस नहीं मिली सम्मान में मिली जमीन।

छापा पड़ा तो गोदाम संचालक बोला - सरकारी गेहूं की खरीदी मैं अकेला नहीं करता, जांच होगी तो बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।

वार्डन के भरोसे ही चल रहे बीयू के हाॅस्टल, फर्नीचर टूटे, पंखे भी बंद। बदइंतजामियों से जूझ रहा खान शाकिर अली गैस राहत अस्पताल, कहीं डाॅक्टर नहीं मिलते, तो कहीं पर दवाएं।

प्रतिदिन लगभग सभी अखबारों के काॅलमों में बदइंतजामी के किससे छपते रहते हैं। (संवाद)