इस समिति के अध्यक्ष डॉ0 राकेश मोहन होंगे जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होगा। डॉ0 राकेश मोहन आर्थिक मामले विभाग में सचिव तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर रह चुके हैं। डॉ0 राकेश अवसंरचना के वाणिज्यीकरण पर गठित विशेषज्ञ समूह के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। इस समूह ने अपनी रिपोर्ट 1977 में जारी की थी और रेल पर गठित विशेषज्ञ समूह ने भारतीय रेल रिपोर्ट 2002 में पेश की थी।

इस समिति के सदस्य इस प्रकार हैं :-

· डॉ0 राकेश मोहन, अध्यक्ष, (राज्यमंत्री का दर्जा)

· रेल बोर्ड के अध्यक्ष।

· ग्रामीण मंत्रालय के सचिव।

· सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव।

· नागर विमानन मंत्रालय के सचिव।

· नौवहन मंत्रालय के सचिव।

· वित्त सेवाएं विभाग के सचिव।

· कोयला मंत्रालय के सचिव।

· विद्युत मंत्रालय के सचिव।

· पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव।

· योजना आयोग के उपाध्यक्ष के सलाहकार।

· राइट्स के अध्यक्ष।

· श्री के.एल.थापर, अध्यक्ष, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट डिवलेप्मेंट।

· श्री एम. रविन्द्र, रेल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष।

· श्री एस. सुन्दर, परिवहन एवं नौवहन मंत्रलाय के पूर्व सचिव।

· श्री डी.पी गुप्ता, पूर्व महानिदेशक, मार्ग।

· प्रो0 दिनेश मोहन, आईआईटी, दिल्ली।

· श्री भरत सेठ, प्रबंध निदेशक, ग्रेट इस्टर्न शिपिंग।

· डॉ0 राजीव बी.लाल, प्रबंध निदेशक, आईडीएफसी।

· श्री मोहनदास पाई, इन्फोसिस।

· श्री साइरस गुज़देर, अध्यक्ष एएफएल ग्रुप।

· श्री बी.एन. पुरी, सदस्य सचिव, वरिष्ठ सलाहकार (परिवहन), योजना आयोग।

योजना आयोग समिति को सभी आवश्यक सेवाएं उनलब्ध करायेगा।