भारत सरकार के भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रम विभाग की ओर से 246 केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यनिष्पादन पर कराए गए सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण (2008-09) को 25 फरवरी, 2010 को संसद के दोनों सदनों में पेश किया गया ।

वर्ष 2008-09 के दौरान केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों की मुख्य विशेषताएं निम्नानुसार हैं -

1. केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में निवेश

246 केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में 31 मार्च 2009 तक कुल पूंजी भुगतान 138843 करोड़ रूपये था जबकि 31 मार्च 2008 को यह 131232 करोड़ रूपये था । यह विगत वर्ष की तुलना में 5.80 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है ।

सभी केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में कुल निवेश (इक्विटी और दीर्घकालिक त्रऽणों को मिलाकर) 31 मार्च, 2009 को 528951 करोड़ रूपये हुआ जबकि 31 मार्च 2008 को यह 455367 करोड़ रूपये था । यह 16.16 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है ।

सभी केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में 31 मार्च 2010 तक नियोजित पूंजी (सकल ब्लाक और क्रियाशील पूंजी को मिलाकर) 794105 करोड़ रूपये थी जबकि 31 मार्च 2008 को यह 724406 करोड़ रूपये थी । यह विगत वर्ष की तुलना में 9.62 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है ।

2. मुनाफाघाटा और

मुनाफा अर्जित करने वाले केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों का मुनाफा 2007-08 के 91571 करोड़ रूपये से बढक़र 2008-09 में 98652 करोड़ रूपये हो गया ।

सभी केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों का रिजर्व और सरप्लस वर्ष 2007-08 के 485540 करोड़ रूपये से बढक़र 2008-09 में 535840 करोड़ रूपये हो गया जो 10.36 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है ।

सभी केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों की सकल पूंजी वर्ष 2007-08 के 520968 करोड़ रूपये से 12.91 प्रतिशत बढक़र वर्ष 2008-09 में 588217 करोड़ रूपये हो गया।

3. केन्द्रीय खजाने में केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों का योगदान

आबकारी कर, सीमा शुल्क, निगमित कर, केन्द्र सरकार के त्रऽणों पर ब्याज, लाभांश और अन्य शुल्कों तथा करों के रूप में केन्द्रीय खजाने में केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों का योगदान वर्ष 2007-08 के 165994 करोड़ रूपये से 8.59 प्रतिशत घटकर 151728 करोड़ रूपये हो गया ।

4. विदेशी मुद्रा की कमाई

जींसों और सेवाओं के निर्यात के माध्यम से विदेशी मुद्रा की कमाई वर्ष 2007-08 के 67678 करोड़ रूपये से 9.61 प्रतिशत बढक़र वर्ष 2008-09 में 74184 करोड़ रूपये हो गई ।

आयातों पर विदेशी मुद्रा व्यय (प्राथमिक रूप से कच्चा तेल) वर्ष 2007-08 के 368228 करोड़ रूपये से 16.46 प्रतिशत बढक़र 2008-09 में 428821 हो गया ।

5. बाजार पूंजीकरण और स्टॉक एक्सचेंज मुंबई स्टाक एक्सचेंज में स्टॉक मूल्य पर आधारित 41 सूचीबद्ध केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों का कुल बाजार पूंजीकरण 31 मार्च, 2008 के 1120752 से घटकर 31 मार्च 2009 को 813530 करोड़ रूपये हो गया । सूचीबद्ध केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में बीएसई बाजार पूंजीकरण के प्रतिशत के रूप में बाजार पूंजीकरण 31 मार्च 2008 के 21.80 प्रतिशत से बढक़र 31 मार्च 2009 को 26.36 प्रतिशत हो गया ।