विशेषज्ञ दल का गठन प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों पर गठित कार्यबल की रिपोर्ट में की गई सिफारिशों के अनुसार किया गया। विशेषज्ञ दल का संघटक इस प्रकार है-
1. श्री अरूण मैरा अध्यक्ष
सदस्य (उद्योग)
योजना आयोग
2. श्री दिनेश राय सदस्य
सचिव
एमएसएमई मंत्रालय
3. श्री आर गोपालन सदस्य
सचिव
वित्तीय सेवाएं विभाग
4. डॉ0 के.सी चक्रबर्ती सदस्य
डिप्टी गवर्नर
भारतीय रिजर्व बैंक
5. श्री माधव लाल सदस्य
अपर सचिव एवं
विकास आयुक्त (एमएसएमई)
6. श्री आर.एम. मल्ला सदस्य
अध्यक्ष एव्र प्रबंध निदेशक
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
7. श्री जे.एस. मिश्र सदस्य
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग
8. डॉ0 एच.पी. कुमार सदस्य
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि0
9. श्री राजीव कुमार सदस्य
निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी
अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर
भारतीय अनुसंधान परिषद
10. श्री नासेर मुंजी सदस्य
अध्यक्ष
डेवलपमेंट बैंक लि0
भारत
सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों के विकास के लिए विशेषज्ञ दल गठित
विशेष संवाददाता - 2010-03-03 16:53
नई दिल्ली: सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के संवर्धन और विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वतंत्र निकाय के गठन पर उपयुक्त सिफारिशों के लिए एक विशेषज्ञ दल का गठन किया गया है। दल की अध्यक्षता श्री बरूण मैरा सदस्य (उद्योग, योजना आयोग) द्वारा की जाएगी और यह तीन महीने की अवधि के भीतर अपनी संस्तुतियां प्रस्तुत करेगा।