बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावेडकर ने सरकार की नीतियों का खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि जहां लोग बढ़ती कीमतों के बोझ से सिसक रहे हैं, वहीं आम आदमी पर कांग्रेस का हमला बदस्तूर जारी है। लोगों के घावों पर मरहम लगाने की बजाय कांग्रेस उन पर नमक छिड़कने पर तुली हुई है। पहले, केन्द्रीय बजट और अब दिल्ली स्टेट के बजट ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। केन्द्रीय बजट द्वारा पैट्रोल, डीज़ल, उर्वरकों के मूल्य बढ़ाए गए, जिनका मुद्रास्फीति पर विपरीत प्रभाव पड़ा और अन्य करों में भी वृद्धि हो गई। साथ ही सेवा कर ने भी आम आदमी पर भारी बोझ डाल दिया है।
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली सरकार ने एक ही झटके में डीज़ल के मूल्य 2.67 रूपए प्रति लिटर और कुकिंग गैस के मूल्य 40 रूपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए हैं। इसके कारण उन लोगों की कमर और बुरी तरह टूट जाएगी, जो तेजी से बढ़ती हुई कीमतों के कारण पहले से ही कठिनाई झेल रहे हैं। जब भी कीमतों पर चर्चा होती है तभी कांग्रेस पार्टी आमतौर पर राज्य सरकारों पर और खासतौर पर राजग पर आरोप लगाती है।
राष्ट्रीय वक्ता ने कहा कि बीजेपी जानना चाहती है कि कांग्रेस अपने मुख्यमंत्रियों को सलाह क्यों नहीं दे रही है तथा कीमतों को नीचे क्यों नहीं ला रही है ? बीजेपी उक्त बजट प्रस्तावों की घोर निंदा करती है और इसके कारण आम आदमी पर बढ़े बोझ को तुरंत वापस लेने की मांग करती है।
महंगाई के खिलाफ बीजेपी ने अभी तक जुटाए ढाई करोड़ हस्ताक्षर
एस एन वर्मा - 2010-03-23 03:14
नई दिल्ली। बीजेपी ने महंगाई के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की अपनी तैयारी के तहत अभीतक ढाई करोड़ हस्ताक्षर जुटा लिए हैं। बीजेपी 21 अप्रैल को दिल्ली में विशाल प्रदर्शन करने वाली है। इसके लिए वह सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चला रही है। उसका लक्ष्य पांच करोड़ से भी ज्यादा हस्ताक्षर एकत्र करना है जिसे वह 21 अप्रैल केा राष्ट्पति को सौंपा जाएगा और मनमोहन सरकार से इस्तीफा मांगा जाएगा। उस दिन मूल्यवृद्धि के विरोध में 10 लाख से भी अधिक लोग संसद की ओर कूच करेंगे।