ललित मोदी और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसु्रधरा राजे सिंधिया के पुराने ताल्लुकातों को खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि ललित मोदी कभी राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन का अध्यक्ष हुआ करते थे। तब उस समय की मुख्यतंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का वरद हस्त उनके ऊपर हुआ करता था।

लेकिन वसुंधरा के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद ललित मोदी भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की अपनी कुर्सी नहीं बचा सके। उन्हें कांग्रेस नेता और वर्तमान केन्द्रीय मंत्री सी पी जोशी के हाथों मात खानी पड़ी। अब राज्य सरकार ने श्री मोदी के खिलाफ 5 करोड़ रुपए के घपले को उजाबर किया है।

कहा जा रहा है कि श्री मोदी ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के समय वह घपला किया था। बात यहीं तक नहीं रुकती है। आरोल लगाया जा रहा है कि वसु्रधरा राजे सिंधिया क समय मोदी की राज्य सरकार के फेसलों पर भी पकड़ होती थी और राज्य सरकार के अनेक निर्णय उनके इशारे पर ही होते थे।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सीपी जोशी और राजस्थान की सरकार भले आइपीएल के निवर्तमान अध्यक्ष के ऊपर बढ़त बनाने में मशगूल हों, लेकिन बाड़मेर के एक गांव में जा हो रहा है वह दोनों के लिए बहुत ही शर्मनाक है।

उस गांव में पानी की कमी हो गई है। पानी की कमी के बाद उच्च जाति के लोगों ने गांवों के कुओं पर कब्जा कर लिया है। उनके मुह को लोहे के ढक्कन से बंद कर दिया जाता है और उस पर ताला मढऋ दिया जाता है, ताकि दलित छिपकर भी उनमें से पानी नहीं निकाल सकें। इसके कारण वहां के दलित प्यास से परेशान रहते हैं।

दया दिखाकर पुण्य कमाने के लिए उच्च जाति के कुछ लोग प्यास से परेशान दलितों को पानी पिला देते हैं। इसके कारण किसी की मौत तो प्यास के कारण नहीं हुई है, लेकिन प्यासा रखकर दलितों के साथ कैसी ज्यादती हो रही हैख् इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। लेकिन राज्य सरकार वहां की इस खबर से बेखबर है। और आइपीएल के खेल में ललित मोदी को मात देेने का काम वह बखूबी कर रही है। (संवाद)