योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने विकास की गति में सुधार और विकास को ज्यादा समावेशी बनाने के लिए राज्य की सराहना की। श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि यह विशेषरूप से प्रशंसनीय है कि प्रमुख परियोजनाओं में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के विवेकपूर्ण इस्तेमाल के जरिए विकास के मार्ग में संसाधनों की कमी आड़े न आने देने के प्रयास तो खासतौर पर सराहनीय हैं।

श्री अहलूवालिया ने कृषि, स्वास्थ्य एवं परिवहन के क्षेत्रों में राज्य सरकार के कार्य निष्पादन की भी तारीफ की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावशाली मूल्यांकन योजनाओं के लिए एक तंत्र बनाने में योजना आयोग से सहायता की उम्मीद कर रही है।