श्री अरूण यादव ने इस अवसर पर सार्वजनिक उद्यम विभाग और अंतर्राष्ट्रीय उद्यमी प्रोत्साहन केन्द्र के बीच दीर्घकालिक सहयोग को याद करते हुए आशा प्रकट की कि इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होने से यह सहयोग और सुदृढ होगा तथा स्लोवेनिया एवं भारत के बीच दीर्घकालिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस सहमति पत्र के अनुसार वर्ष 2010-11 के लिए संयुक्त कार्य योजना पर भी सहमति प्रकट की गई। कार्य योजना में इस बात पर बल दिया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय उद्यमी प्रोत्साहन केन्द्र भारत के सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमियों के भागीदारों के लिए लघु अवधि के 15 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। अंतर्राष्ट्रीय उद्यमी प्रोत्साहन केन्द्र भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के कार्यकारियों के लिए उपयुक्त पीएसई ( सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम) प्रबंधन पर केन्द्रित नए पाठ्यक्रम को शामिल करने के वास्ते वर्तमान एमबीए कार्यक्रम को भी संशोधित करेगा। इस सहमति पत्र के तहत सार्वजनिक उद्यम विभाग अंतर्राष्ट्रीय उद्यमी प्रोत्साहन केन्द्र के पूर्ण सहयोग से सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों संबंधी मसलों पर दिल्ली में दो अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा। सार्वजनिक उद्यम विभाग और अंतर्राष्ट्रीय उद्यमी प्रोत्साहन केन्द्र पीएसई प्रबंधन के क्षेत्रों में नियमित छात्रवृत्ति और कार्यक्रमों के आदान प्रदान की संभावनाएं भी तलाशेंगे। अंतर्राष्ट्रीय उद्यमी प्रोत्साहन केन्द्र अपने 3 सदस्यीय संपादकीय बोर्ड के बारे में भारतीय विशेषज्ञ के साथ सार्वजनिक उद्यमों की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका को भी नया रूप देगा। यह सहमति पत्र हस्ताक्षर होने की तिथि से ही लागू होगा और 2010-11 तक मान्य रहेगा।

इस अवसर पर भारत में स्लोवेनिया के राजदूत श्री जानेज़ प्रीमोजे़, स्कोप के अध्यक्ष श्री अरुप राय चौधरी, विदेश मंत्रालय और सार्वजनिक उद्यम विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।