बांग्लादेश के मीडिया में आ रही खबरों के अनूसार पिछले दिनों सार्क के गृहमंत्रियों की हुई बैठक में पाकिस्तान ने इस तरह का एक प्रस्ताव रखा। यह बैठक इस्लामाबाद में हो रही थी। उस बैठक में भारत के गृहमंत्री पी चिदंबरम भी शिरकत कर रहे थे। उसमें पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने यह प्रस्ताव रखते हुए कहा कि सार्क के देशों में बढ़ते अपराध और आतंकवाद की घटनाओं को देखते हुए एक ऐसे पुलिस बल की सख्त जरूरत हैए ताकि सदस्य देशों के बीच सूचनाओे के आदान प्रदान में समय की बर्बादी नहीं हो सके और अपराघियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
बांग्लादेश में प्रसारित हो रही खबरों के अनुसारश्री लंका के प्रतिनिघियों ने इस प्रस्ताव का तत्काल समर्थन किया। उन्होंने कोलंबों स्थित सार्क संगठनों को और भी मजबूत बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
कान्फ्रेंस में एक 13 सूत्री एजेंडा तैयार किया गया। उसमें एक समेकित पुलिस नेटवर्क तैयार करने को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई है। यदि इस तरह का नेटवर्क तैयार हो जाता है तो इससे आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में आसानी होगी। इस नेटवर्क की सहायता से अनेक प्रकार के अपराधों के बारे मे सदस्य देश एक दूसरे के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकेगे। और इसके कारण आतंकवाद ही नहीं, बल्कि अन्य अनके प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने मे सदस्य देशों को सहूलियत होगी। सदस्य देशों के पुलिस अपराघी संगठनों के बारे में चाहे तो अग्रिम तैार पर भी जानकारी ले सकते हैं। वे दूसरे देश की पुलिस को उन संगठनों के बारे में जानकारी दे सकतें हैं, जो उनके देश में अपराध करके किसी दूसरे देश में भाग जाते हैं।
कान्फ्रेंस में वीजा पर लगाई जाने वाली पाबंदियों पर भी चर्चा हुई। वीजा की शर्तो ंको कैसे आसान किया जाए इस पर भी बातचीत हुई। फिलहाल कुछ देशों के बीच में वीजा की शर्तें आसान नहीं हैं। हालांकि कुछ खास श्रेणी के लोगों के लिए वीजा की शर्तों को आसान बना दिया गया है।
श्री लंका ने भले ही सार्क पुलिस बल गठित करने के पाकिस्तानी प्रस्ताव का समर्थन किया हो, लेकिन इस पर सभी देशों में अभी तक सहमति नहीं बन सकी है। कुछ देशों का कहना है कि अलग से कोई पुलिस बल तैयार करने से बेहतर होगा कि सदस्य देशों की पुलिस आपस में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करे। पुलिस बल तैयार करने से खर्च तो बढ़ेगा ही अफसरशाही के कारण सूचनाओं के आदान प्रदान मं समय भी बर्बाद हो सकता है। (संवाद)
पाकिस्तान ने सार्क पुलिस का प्रस्ताव रखा
सदस्य देशों में इस प्रस्ताव पर मतभेद
आशीष बिश्वास - 2010-07-27 12:32
कोलकाताः आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी, और देह व्यापार के रैकेट जैसे अपराधों को रोकने के लिए दक्षिण एशियाई देशों का संगठन एक साझा पुलिय बल तैयार करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।