कांग्रेस प्रवक्ता मणीष तिवारी ने एनडीए और यूपीए सरकार के कार्यकालों में बिहार सरकार केा केंद्रीय योजनाओं के तहत मुहैया कराए गए धनों का तुलनात्मक ब्योरा देते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने बिहार सरकार केा एनडीए के मुकाबले तीन गुना ज्यादा पैसा दिया है। अब मुख्यमंत्री केा यह जबाब देना है कि इन पैसों के अनुरूप विकास कार्य हुए है कि नहीं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन पैसों से नेताओं और मंत्रियों के मकान व बंगले बनाए गए हैं।
उन्होंने नीतिश पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार मे नीतिश कुमार मंत्री थे,तब गुजरात में नरसंहार हुआ था लेकिन नीतिश कुमार ने मंत्री पद नही छोड़ा।
एक प्रश्न के उत्तर में मणीष तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने पंद्रह सालों में बिहार केा विकास की पटरी से उतार दिया था। लेकिन वह रेल मंत्री रहते हुए रेल का बिहारीपन इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि यह मंत्रालय केंद्र के निगरानी में रहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर लालू का साथ बिहार में दिया था तथा यूपीए वन में लालू से सहयोग लिया था।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बीजेपी असभ्य भाषा बोलती है। उन्होंने कहा बीजपी की जननी आरएसएस ने देश के भले के लिए आजतक एक भी कार्य नहीं किया है।