स्वदेशी मंच के अनुसार भारत में खुदरा व्यापार के क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रवेश से देश के खुदरा व्यापारी तबाह हो जाएंगें। अश्विनी महाजन के अनुसार संसद की प्रवर समिति द्वारा खुदरा व्यापार को बहुराष्ट्रीय कंपनियों को खोलने के विरूद्ध सिफारिश की गयी थी।लेकिन बराक ओबामा केा खुश करने के लिए सरकार समिति की सिफारिशों केा दर किनार करने की सोच रही है।
उन्होनें बताया कि सरकार ने जिस इक्विर नाम की संस्था से इस विषय पर शोध कराई थी , जिसकी अध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया की पत्नी डा ईशर जज अहलुवालिया है। शोध पत्र के अनुसार भारत के खुदरा व्यापार के क्षेत्र केा विदेशी कंपनियों के लिए खोलने से देश के छोटे व्यापारियेां को कोई नुकसान नहीं होगा। मंच ने दावा किया है कि यह शोध गलत है और गलत आंकडों के आधार पर किया गया है। मंच के अनुसार वालमार्ट जैसे कंपनियों ने जिस देश में भी अपना कारोबार खोला वहां के खुदरा व्यापारी तबाह हो गए । उन्हेांने कहा कि सरकार यह सब जानते हुए भी सिर्फ बराक ओबामा केा खुश करने के लिए ऐसा समझौता कर सकती है।
मंच के प्रवक्ता श्री महाजन के अनुसार सरकार अगर इस पर अपना स्पष्टीकरण नहीं देती है तो स्वेदेशी जागरण मंच इसका जोरदार विरोध करतो हुए प्रदर्षन करेगी। हालाकि इसका विरोध पूरे देश में हो रहा है लेकिन दिल्ली में 8 नवंबर केा जोरदार प्रदर्शन करने का लिया गया है।
खुदरा व्यापार का क्षेत्र विदेशी कंपनियों के लिए खोले जाने का विरोध में उतरेगी स्वेदशी जागरण मंच
एस एन वर्मा - 2010-11-02 06:41
नई दिल्ली। स्वदेशी जागरण मंच ने अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा के भारत आगमन पर खुदरा व्यापार के क्षेत्र में होने वाली संभावित संधि का जोरदार विरोध करने का निर्णय किया है। मंच के प्रवक्ता डा अश्विनी महाजन के अनुसार बराक ओबामा के आने के पहले से ही वालमार्ट के प्रमुख माइकल टी डयूक ने दिल्ली में डेरा जमा लिया है औरं वणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने उन्हें आश्वासन भी दिया है। मंच को आशंका है कि सरकार बहुत जल्द ही वालमार्ट,टेस्को,कैरीफोर जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को अपने स्टोर भारत में खोलने के लिए अनुमति देने जा रही है।