मनमोहन सिंह ने दूसरीबार प्रधानमंत्री पद के शपथ के लिए जो समय चूना उस काल में गुरू,शनि आमने – सामने रहे।शुक्र भी उच्च का है। चंन्द्र, मंगल के साथ है।लेकिन सायं 6 बजकर 30 मिनट पर मंगल का प्रभाव ज्यादे रहा।
गुगल के तीसरे नंबर के प्रसिद्ध ज्योतिषि डा.ए.शंकर का इस बारे में कहना है कि इस ग्रह – योग के अनुसार प्रमुख सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस अपने सहयोगी दलो को हमेशा कांख में दबाकर रखने की कोशिश करती रहेगी। जिसके चलते लगातार आपसी कलह बना रहेगा।सरकार तनातनी में ही चलेगी।
ए.शंकर के अनुसार आठवें घर में सूर्य व बुध की बक्री बन रही है। जिसके चलते 2010 के अन्त में सरकार में परिवर्तन हो सकता है।यानी सरकार में 2 या अढ़ाई साल बाद कुछ बदलाव हो सकता है। संभव है तब सरकार के शीर्ष पद पर किसी और को बैठाया जाय।
22 मई की सायं साढ़े छह बजे ग्रह नक्षत्रो का जो योग है उसके अनुसार यह सरकार 2 कदम आगे तीन कदम पीछे चलेगी। डा.ए.शंकर का कहना है कि केतु दशवें घर में है तो अढा़ई साल तक तो सरकार के ध्वज पर कोई असर नही पड़ेगा लेकिन उसके बाद परेशानी हो सकती है।#
ज्योतिषियों की राय
यूपीए में लगातार आपसी कलह का योग
ढाई साल बाद सरकार में शीर्ष पद पर बदलाव की संभावना
कृष्णमोहन सिंह - 2009-05-24 09:08
नई दिल्ली। ज्योतिषियों की राय में केन्द्र में सत्तारूढ़ यूपीए में लगातार आपसी कलह का योग है और ढ़ाई साल बाद सरकार में शीर्ष पद पर बदलाव की संभावना है।