आयात और नि‍र्यात के मामलों में होने वाले दुरूपयोग से राष्‍ट्रीय और वैश्‍वि‍क सुरक्षा को होने वाले खतरों के बारे में सीमा शुल्‍क प्रशासनों के बीच उभरती हुई चि‍न्‍ताओं को दूर करने के लि‍ए सुरक्षि‍त मानकों के आधारभूत ढांचे को 178 सीमा शुल्‍क प्रशासनों के संगठन, डब्‍ल्‍यूसीओ द्वारा 2005 में ग्रहण कि‍या गया था।

एईओ कार्यक्रम के अंतर्गत, माल की अंर्तराष्‍ट्रीय आवाजाही में संलग्‍न एक पार्टी की आपूर्ति‍ श्रृंखला के सुरक्षा मानकों एवं प्रदत्‍त लाभों हेतु सीमा शुल्‍क प्रणालि‍यों को आसान बनाते हुए और हस्‍तक्षेपों को कम करते हुए सीमा शुल्‍क द्वारा स्‍वीकृत कि‍या जाता है। यह कार्यक्रम कारोबारी समुदाय को लाभ पहुँचाने के लि‍ए आपूर्ति‍ श्रृंखला की सुरक्षा के उद्देश्‍य से दुनि‍या भर के वि‍भि‍न्‍न प्रशासनों द्वारा तेजी से स्‍वीकार कि‍या जा रहा है।

एईओ मसौदा योजना व्‍यापार और उद्योग के वि‍भि‍न्‍न सुझावों और टि‍प्‍पणि‍यों को आमंत्रि‍त करने के लि‍ए सीबीईसी की वेबसाइट (www.cbec.gov.in) पर भी डाला गया है। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्‍ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला के वि‍भि‍न्‍न सहभागी जैसे आयातकर्त्‍ता, नि‍र्यातकर्त्‍ता, वेयरहाऊस स्‍वामी, सीमा शुल्‍क एजेन्‍ट एवं मालवाहक शामि‍ल हैं।

वि‍भि‍न्‍न हि‍तधारकों से प्राप्‍त प्रति‍क्रि‍या को ध्‍यान में रखते हुए, 2011 के मध्‍य तक सभी वैध व्‍यापारों के लि‍ए इस कार्यक्रम को अंति‍म रूप देने और प्रारंभ करने से पूर्व, सीबीईसी कुछ मार्गदर्शक योजनाओं की जल्‍द ही शुरूआत करेगा।