इस बैठक के दौरान गृह सचिव के भारत-म्यांमार सीमा पर भारतीय आतंकवादी समूहों की गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करने और म्यांमार सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाही करने का आग्रह करने की संभावना है। संभावित बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच गुप्तचर सूचनाओं के आदान-प्रदान तंत्र को मजबूत बनाने, हथियारों और मादक द्रव्यों की तस्करी, सीमा प्रबंधन एवं सीमा व्यापार से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
भारत-म्यांमार गृह सचिव स्तरीय वार्ता सोमवार से
विशेष संवाददाता - 2010-12-24 18:54
नई दिल्ली: भारत और म्यांमार के बीच 16वीं गृह सचिव स्तर की वार्ता 27 से 30 दिसम्बर, 2010 के बीच नई दिल्ली में आयोजित होगी। गृह सचिव श्री जी.के.पिल्लई भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे और म्यांमार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप गृह मंत्री यू.फॉन स्वई करेंगे।