इस बैठक के दौरान गृह सचि‍व के भारत-म्‍यांमार सीमा पर भारतीय आतंकवादी समूहों की गति‍वि‍धि‍यों पर चिंता व्‍यक्‍त करने और म्‍यांमार सरकार से उनके खि‍लाफ कार्रवाही करने का आग्रह करने की संभावना है। संभावि‍त बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच गुप्‍तचर सूचनाओं के आदान-प्रदान तंत्र को मजबूत बनाने, हथि‍यारों और मादक द्रव्‍यों की तस्‍करी, सीमा प्रबंधन एवं सीमा व्‍यापार से संबंधि‍त मुद्दों पर वि‍चार-वि‍मर्श कि‍या जाएगा।