दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता हवाई अड्डों पर उत्‍प्रवासन अधिकारियों द्वारा भारत में प्रवेश पर एक बार के लिए आगमन पर वीज़ा की अधिकतम अवधि 30 दिन होगी।

आगमन पर वीज़ा की सुविधा प्रति यात्री (बच्‍चों सहित) 60 अमरीकी डॉलर या भारतीय रुपये में उसके बराबर शुल्‍क के भुगतान पर दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता हवाई अड्डों पर ही उपलब्‍ध होगी। इस योजना के तहत एक वर्ष में अधिकतम दो बार आगमन पर वीज़ा का लाभ लिया जा सकेगा।