स अवसर पर आयोजित समारोह की अध्‍यक्षता पर्यटन मंत्री कुमारी शैलजा ने की तथा पर्यटन राज्‍य मंत्री श्री सुलतान अहमद कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि थे । पर्यटन मंत्रालय ने इस कार्यक्रम को तैयार करने, वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराने तथा निर्माण का कार्य किया है तथा भारतीय पर्यटन विकास निगम ने इसे निष्‍पादित किया है ।

इश्‍क–ए-दिल्‍ली शो में दिल्‍ली के 10 शहरों के सजीव चित्रण के जरिये दिल्‍ली की आत्‍मा को प्रदर्शित किया गया है । कार्यक्रम की शुरूआत पृथ्‍वीराज चौहान के कार्यकाल अर्थात 11वीं सदी से होती है और इसमें अभी हाल ही में मेट्रो के आगमन तक का सफर दर्शाया गया है । इस शो में अत्‍याधुनिक तकनीक और लेज़र प्रौद्योगिकी के जरिये शानदार कहानी के माध्‍यम से दिल्‍ली के रोमांचक इतिहास का वर्णन किया गया है ।