राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सिफारिशों और विभिन्न मंत्रालयों के साथ विचार-विमर्श के बाद महात्मा गांधी नरेगा की मजदूरी दरें बढ़ाने का फैसला किया गया है। सरकार के इस कदम से देश भर के पाँच करोड़ मनरेगा लाभार्थियों को फायदा होने की संभावना है। सौ रूपए या वास्तविक मजदूरी दर के आधार पर कृषि मजदूरी की गणना के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर मनरेगा की मजदूरी दरों में वृद्धि की गई है।
भारत
महात्मा गांधी नरेगा के तहत मजदूरी में 17 से 30 प्रतिशत वृद्धि
विशेष संवाददाता - 2011-01-06 16:53
नई दिल्ली: ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महात्मा गांधी नरेगा के तहत मजदूरी की दरों में वृद्धि कर दी है जो पहली जनवरी 2011 से प्रभावी हो गई है। इसके फलस्वरूप देश भर में यूपीए सरकार के प्रमुख कार्यक्रम महात्मा गांधी नरेगा के तहत मजदूरी की दरों में 17 से 30 प्रतिशत वृद्धि हो जाएगी। ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी ने आज यहां कृषि भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।