राष्‍ट्रीय सलाहकार परिषद की सिफारिशों और विभिन्‍न मंत्रालयों के साथ विचार-विमर्श के बाद महात्‍मा गांधी नरेगा की मजदूरी दरें बढ़ाने का फैसला किया गया है। सरकार के इस कदम से देश भर के पाँच करोड़ मनरेगा लाभार्थियों को फायदा होने की संभावना है। सौ रूपए या वास्‍तविक मजदूरी दर के आधार पर कृषि मजदूरी की गणना के लिए उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक के आधार पर मनरेगा की मजदूरी दरों में वृद्धि की गई है।