पहली बार स्‍वेदश निर्मित डिजाइन और देश में ही विकसित सैन्‍य लड़ाकू विमान को वायु सेना के ऑप्रेशन के लिए प्रमाणपत्र दिया गया है। तेजस के डिजाइन और विकास खासतौर पर देश में सैन्‍य विमानन के लिए यह बहुत महत्‍वपूर्ण अवसर है। इसके बाद तेजस भारतीय वायु सेना के पायलटों के इस्‍तेमाल के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा।

इस अवसर पर वायु सेना प्रमुख पी. वी. नायक ने कहा कि तेजस को प्रमाणपत्र मिलना एक सपने के हकीकत में बदलने के समान है। उन्‍होंने कहा कि यह अवसर इस बात को रेखांकित करता है कि हमने डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और निर्माण में सफलता हासिल कर ली है। तेजस कार्यक्रम 28 साल पहले शुरू किया गया था।