समझौता दस्‍तावेज पर रेल मंत्रालय की तरफ से नि‍देशक यांत्रि‍की अभि‍यांत्रि‍की (कार्य) श्री संतोष सि‍न्‍हा और आरआईएनएल की तरफ से कार्यकारी नि‍देशक (परि‍योजना) श्री एस.के. पोलोज ने हस्‍ताक्षर कि‍ए।

रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने सि‍तंबर 2010 में न्‍यू जलपईगुड़ी में इस परि‍योजना की आधारशि‍ला रखी थी। यह 300 करोड़ रुपये की परि‍योजना के अंतर्गत बॉक्‍स एन वैगनों और भारतीय रेल की बढ़ती आवश्‍यकताओं की पूर्ति‍ के लि‍ए रेल एक्‍सेलों का नि‍र्माण कि‍या जाएगा।

इस आशय के समझौता दस्‍तावेज पर रेलवे बोर्ड के सदस्‍य यांत्रि‍की श्री संजीव हांडा, सदस्‍य वि‍द्युत श्री सुदेश कुमार, सदस्‍य अभि‍यांत्रि‍की श्री ए.पी. मि‍श्र और इस्‍पात सचि‍व श्री पी.के. मि‍श्र की उपस्‍थि‍ति‍ में हस्‍ताक्षर कि‍ए गए। श्री संजीव हांडा और आरआईएनएल के अध्‍यक्ष व प्रबंध नि‍देशक श्री पी.के. बि‍श्‍नोई ने समझौता दस्‍तावेजों का आदान प्रदान कि‍या।