श्री रवि‍ ने कहा कि‍ भारतीय गि‍रमि‍टि‍या मजदूरों के वंशज आज दुनि‍या भर में फैले हुए हैं। उनमें से ज्‍यादातर लोगों ने शानदार उपलब्‍धि‍यां अर्जि‍त की हैं और जि‍न देशों में वे रहते हैं, उन देशों के लि‍ए बहुत काम कि‍या है।

वर्ष 1833 से 1920 के बीच 1,190,000 भारतीयों को वि‍श्‍व के वि‍भि‍न्‍न हि‍स्‍सों में भेजा गया था। इनमें से 453,000 मॉरि‍शस, 239,000 ब्रि‍टि‍श गुयाना, 144,000 त्रि‍नाडाड और 152,000 नेटाल, दक्षि‍ण अफ्रीका गए थे।