कार्यकारी परिषद के सदस्यों में प्रो. एम जी के मेनन, वैज्ञानिक; डॉ.वाई के अलघ, पूर्व सदस्य योजना आयोग; डा. बी ए प्रकाश; श्री एस एस आचार्य; डॉ. आई वी त्रिवेदी, कुलपति एमएलएस विश्वविद्यालय, उदयपुर तथा पद्मश्री श्री अनिल जोशी, एचईएससीओ, देहरादून शामिल हैं। ये सभी आम सभा के भी सदस्य होंगे।
आम सभा के सदस्यों में सर्वश्री राजैया सिरसिलिया (सांसद, लोकसभा); प्रो. एम एस स्वामीनाथन (सांसद, राज्यसभा); ए आर खान, अध्यक्ष पीएमएससी सोसायटी, राजस्थान; डॉ. पी शेखर, मुंबई; रामेश्वर डुडी, जिला प्रमुख, बीकानेर (राजस्थान); विजय शंकर व्यास, राजस्थान; अन्ना हजारे, अहमदनगर (महाराष्ट्र); अजित ग्रेवाल, दिल्ली; वी एन राजशेखरन पिल्लई, उपकुलपति, इग्नू, नई दिल्ली और डॉ. सी स्वामीनाथन, उपकुलपति भरतियार विश्वविद्यालय, कोयंबटूर शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त असम, केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार के ग्रामीण विकास सचिव या विकास आयुक्त, जिनके पास ग्रामीण विकास/पुनर्निर्माण का कामकाज भी है, उन्हें भी आम सभा का सदस्य मनोनीत किया गया है।
भारत
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान की कार्यकारी परिषद और आम सभा का पुनर्गठन
विशेष संवाददाता - 2011-01-13 14:26
नई दिल्ली: सरकार ने तुरंत प्रभाव से अगले तीन वर्षों की अवधि के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान की कार्यकारी परिषद और आम सभा का पुनर्गठन कर दिया है। इस आशय की अधिसूचना ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जारी कर दी है।