श्री शर्मा ने आज यहां निर्यात को दुगुना करने के लिए रणनीति का मसौदा जारी करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि 2010-11 के दौरान निर्यात 225 अरब अमरीकी डॉलर तक हो जाएगा। इस अवसर संवाददाताओं से बातचीत में श्री आनंद शर्मा ने कहा कि इस रणनीति से निर्यात में वृध्दि तेज़ होगी, ताकि व्यापार में कमी को काबू में रखा जा सके। इस अवसर पर वाणिज्य सचिव डॉ. राहुल खुल्लर ने कहा कि यह रणनीति पत्र मुख्य रूप से देश के निर्यात को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है तथा 2014 तक इसे दुगुना करने का लक्ष्य है।

मंत्री महोदय ने कहा कि इंजीनियरिंग क्षेत्र ने उल्लेखनीय कार्य निष्पादन किया है तथा 2015 तक इंजीनियरिंग क्षेत्र के निर्यात को तीन गुणा करके 120 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि रणनीति के मसौदे पर सभी हितधारकों के सुझाव और टिप्पणी आमंत्रित करने के लिए इसे वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।