Loading...
 

View Articles

अफगान-पाक रणनीति पर ओबामा की उलझनें

अमेरिका के ढुलमूल रवैये पर भारत को चिंता
कल्याणी शंकर - 25-06-2010 11:38 GMT-0000
वाशिंगटनः भारत पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध क्या ओबामा की अफगानिस्तान नीति की मुख्य रणनीति है? क्या इसके कारण ही अमेरिका भारत और पाकिस्तान को बातचीत में लगे रहने के लिए दबाव डाल रहा है? कुछ समस पहले वाल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट में छपा कि ओबामा ने एक गुप्त सरकुलर जारी किया है, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने को कहा गया है, ताकि अमेरिका पाकिस्तान से अफगानिस्तान के मसले पर ज्यादा ज्यादा से ज्यादा मदद पा सके। इसके कारण ही भारत और पाकिस्तान आपस में बातचीत में लगे हुए हैं।

भारत में टिकाऊ विकास की रणनीति

अशोक हांडू - 24-06-2010 09:15 GMT-0000
एक जाने माने आर्थिक विचार-मंडल भारतीय अर्थव्यवस्था निगरानी केंद्र (सीएमआईई) ने अनुमान लगाया है कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 9.2 फीसदी की दर से वृद्धि करेगी। यह अनुमान सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमानों से कहीं बहुत ज्यादा है। सीएमआईई का कहना है कि उसका यह अनुमान औद्योगिक तथा उससे संबद्ध क्षेत्रों के साथ साथ कृषि क्षेत्र के बेहतर निष्पादन की आशा पर आधारित है। हालांकि उसने साथ ही यह भी कहा है कि बहुत कुछ इस वर्ष मानसून अच्छा रहने पर निर्भर करेगा।

प्रथम अंतर्राष्ट्रीय शास्त्रीय तमिल सम्मलेन

प्रो0 एम नागनाथन - 24-06-2010 09:09 GMT-0000
तमिलनाडु के कोयंबटूर में पांच दिवसीय प्रथम अंतर्राष्ट्रीय शास्त्रीय तमिल सम्मेलन इस महीने की 23 तारीख से हो रहा है। यह साहित्यिक-सांस्कृतिक समारोह आधुनिक तमिलनाडु के इतिहास में सबसे बड़ा समागम है।

बांग्लादेश ने चीन के साथ अपने सैनिक संबंध बढ़ाए

भारत को इसके असर का आकलन करना होगा
आशीष बिश्वास - 24-06-2010 07:58 GMT-0000
कोलकाताः भारतीय नीतिनिर्धारको के कलए यह अचरज की बात हो सकती है, लेकिन सचाई यही है कि बांगलादेश की वर्तमान सरकार विदेशों से हथ्यिार खरीदने के मामले में मुख्य विपक्ष बांग्लादेश देश नेशनल पार्टी से अलग नहीं है। खासकर जब चीन से हथियार खरीदने का मामला हो, तो फिर तो कतई अलग नहीं है।

कब तक होती रहेगी ऑनर किलिंग!

ओ.पी. पाल - 24-06-2010 07:14 GMT-0000
देश में खासकर उत्तरी भारत में इज्जत के नाम पर हत्याओं सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, हत्याओं के इसी सिलसिले में युवक-युवतियों की हत्या के इस वायरस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अपने पांव पसार लिये हैं। विकसित समाज की मान्यता के विपरीत परिवारजनों की इच्छा के विरूद्ध सगोत्रीय या अंतरजातीय विवाह करने वाले युवाओं व युवतियों की हो रही ऑनर किलिंग के लिए कौन जिम्मेदार है? इसी का सवाल ढूंढने की जरूरत महसूस की जा रही है ताकि ऑनर किलिंग के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।

झारखंड के आइने में भाजपा का बिहार संकट

इस दोहरे मानदंड का क्या मतलब है?
उपेन्द्र प्रसाद - 23-06-2010 11:09 GMT-0000
बिहार में नीतीश कुमार द्वारा अपमानित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी की स्थिति अत्यंत ही उपहासजनक हो गई है। 12 जून को नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं को दी गई भोज पार्टी को निरस्त कर दिया था। आमंत्रण देकर भोज नहीं देना भारतीय संस्कृति में बहुत ही अपूानजनक माना जाता है, लेकिन भाजपा अपमान का वह घूंट पीकर रह गई। सच कहा जायध् तो भाजपा नेताओं को अपनी नाराजगी दिखाने की हिम्मत तक नहीं हुई। अपनी नाराजगी दिखाने के लिए उनके पास यह कहने से ज्यादा कुछ नहीं था कि वे स्वाभिमान की कीमत पर किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। उस स्वाभिमान की रक्षा की रट वे वही भी लगा रहे हैं, लेकिन वह रट लगाने में भी उनकी लाचारी के अलावा और कुछ भी नहीं दिखाई देती। अपने स्वाभिमान बचाने की बात वे कुछ इस तरह कर रहे हैं मानों वह नीतीश कुमार से कह रहे हों कि हम आपके साथ हैं, लेकिन कृपया करके मेरी बेइज्जती मत कीजिए।

क्या विश्वास बहाली में सार्थक होगी भारत-पाक वार्ता?

ओ.पी. पाल - 23-06-2010 09:06 GMT-0000
भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी सांन्धों को सुधारने की दिशा में दोनों देशों के बीच सचिव स्तर की बातचीत 24 जून को इस्लामाबाद में होने जा रही है, जिसका पहला मकसद एक-दूसरे के प्रति विश्वास और भरोसे को बहाल करना है ताकि पडोसियों के बीच अन्य मुद्दों पर वार्ताएं करने के लिए सहमति का माहौल तैयार किया जा सके। विशेषज्ञों का मानना है कि हालांकि मुंबई हमले के बाद अभी तक पाकिस्तान ने कोई ऐसा प्रमाण नहीं दिया है कि दोनों देशों के बीच शुरू हुई बातचीत का वातावरण उत्साहवर्धक हो, लेकिन एक-दूसरे के बीच विश्वास और भरोसे की खाई को पाटने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला चलता रहना चाहिए। बातचीत से ही एक अनुकूल वातावरण की जमीन तैयार की जा सकती है।

पूर्वोत्तर की किसे परवाह है?

अदालत ने भी मणिपुर की उपेक्षा की
आशीष बिश्वास - 23-06-2010 08:56 GMT-0000
कोलकाताः पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से नगा छात्र मणिपुर की आर्थिक नाकेबंदी कर रहे हैं। नगालैंड से होकर गुजरने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है और उसके कारण 24 लाख की आबादी वाले मणिपुर में जरूरत की चीजों की किल्लत हो गई है। लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। ढाई सौ किलामीटर ज्यादा का चक्कर लगाकर बहुत ही खराब रास्ते का इस्तेमाल कर किसी तरह आवश्यक वस्तुएं वहां भेजी जा रही हैं। कमी के कारण सभी वस्तुओं की कीमतें वहां चार गुनी से भी ज्यादा हो गई है। लेकिन वहां के लोगों की इस समस्या का नजरअंदाज किया जा रहा है।

गैस हादसे ने सभी दलों को विभाजित किया

सबकी नजर अब अर्जुन सिंह पर
एल एस हरदेनिया - 21-06-2010 11:33 GMT-0000
भोपालः भोपाल हादसे पर आए अदालती फैसले के बाद राज्य की राजनीति में उफान आ गया है और दोनों मुख्य पार्टियों का अंदरूनी कलह सतह पर आ गया है। फैसला देते हुए माननीय न्यायाधीश ने कहा था कि यूनियन कार्बाइड के तत्कालीन अध्यक्ष एंडरसन को तत्कालीन मुख्य सचिव ब्रह्मस्वरूप के आदेश पर रिहा कर दिया गया था। ब्रह्मस्वरूप अब इस देनिय में नहीं हैं, इसलिए वे यह नहीं बता सकते कि उन्होंने वैसा क्यों किया था।

अभेद्य हिमालय का सीना चीरकर गुजरेगी - रोहतांग सुरंग

विशेष संवाददाता - 21-06-2010 03:14 GMT-0000
रोहतांग, अपने नाम के अनुरूप ही, भय और अपराजेयता का भान कराता है। संभवत: इसी वजह से हिमालय पर्वत के इस ऊंचे दर्रे का नाम रोहतांग रखा गया है। फारसी में इस शब्द का अर्थ, 'लाशों का ढेर" है । हिमाचल प्रदेश पर्वतीय शहर मनाली से 51 किलोमीटर दूर पीर पंजाल पहाड़ियों में 3,978 मीटर (13,044 फुट) की ऊंचाई पर स्थित यह रोहतांग दर्रा सर्दियों में छह महीने तक बर्फ से ढका रहता है, जिससे राज्य की जनजातीय लाहौल-स्पीति घाटी तथा सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण जम्मू-कष्मीर के लद्दाख क्षेत्र का संपर्क कट जाता है।