कर्नाटक का नाटकः अभी असली ड्रामा बाकी है
2019-07-24 10:19 -कर्नाटक के नाटक के एक दृश्य पर पर्दा गिर गया है। जनता दल (सेकुलर) के नेतृत्व वाली कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार का पतन हो गया है। कुमारस्वामी सरकार को 99 मत मिले और विरोध में 105 मत पड़े। यह आंकड़ा अप्रत्याशित नहीं है, क्योंकि बागी कांग्रेस, जद(स) और निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में लाने में कुमारस्वामी विफल रहे और स्पीकर द्वारा विश्वासमत पर मतदान में विलंब कराने की राजनीति काम नहीं आई।