राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा तय टैरिफ रियायतों पर मोदी सरकार को दामन साफ करना होगा
नयी दिल्ली के दावे ज़्यादातर घरेलू खपत के लिए हैं, न कि वास्तविक खपत के लिए
2025-03-13 10:41
-
राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा बार-बार यह दावा किया जाना कि भारत टैरिफ को “बहुत कम” करने के लिए सहमत हो गया है, ने नई दिल्ली से इनकार की एक पूर्वानुमानित लहर को जन्म दिया है, जो दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता की भयावह और अक्सर अपारदर्शी प्रकृति को रेखांकित करता है। जहां एक ओर अतिरंजित या यहां तक कि असत्यापित दावे करने की ट्रंप की प्रवृत्ति सर्वविदित है, वहीं दूसरी ओर इस विशेष मामले में उनके बयान भारतीय सरकार की ओर से आने वाले आधिकारिक खंडन से अधिक वजन रख सकते हैं। यह बिना मिसाल के नहीं है।