भारत को नेपाल की नयी ओली सरकार के साथ खुले दिमाग से पेश आना चाहिए
चीन से मनमुटाव को आड़े नहीं आने देना नई दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण
2024-07-20 10:48
-
नेपाल में सीपीएन (यूएमएल) नेता केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में एक नयी सरकार ने सत्ता संभाली है। ओली 21 जुलाई को संसद में विश्वास मत हासिल करने के लिए तैयार हैं। साथ में सीपीएन (यूएमएल) और नेपाली कांग्रेस के गठबंधन के पास निचले सदन में कुल 167 सीटों के साथ एक आरामदायक बहुमत है, जो 138 सीटों की आवश्यक सीमा को पार कर जाता है। इससे ओली का विश्वास मत एक सीधी प्रक्रिया प्रतीत होती है।