ज्ञान पाठक के अभिलेखागार से
एशिया प्रशांत के देशों ...
2007-10-20 06:05 -एशिया और प्रशांत क्षेत्र के देश अनिश्चितता के दौर में फंसे हैं। संयुक्त राष्ट्र के इस क्षेत्र के लिए गठित आर्थिक और सामाजिक आयोग ने अपनी ताजा रपट में कहा है कि जोखिम लगातार बढ़ रहे हैं। वर्ष 2007 के लिए उसने भविष्यवाणी की है कि 2006 की तुलना में इस क्षेत्र की विकास दर धीमी हो जायेगी।