पूर्वोत्तर में खूनी संघर्ष में वृद्धि
शांति के प्रयासों को झटका
2010-08-07 11:08
-
कोलकाताः देश का उत्तरी पूर्वी भाग लगातार हिंसा का शिकार बना हुआ है। असम में उल्फा उग्रवादियों और सुरक्षा बलो के बीच संघर्ष चल रहा है। मणिपुर में कूकी जनजाति के दो समूह आपस में खून खराबा कर रहे हैं। असम के आंगलांग जिले में दिमा हालोम दावोगा ( जेवेल गुट) रेल की पटरियों को उड़ा रहा है और तथाकथित बाहरियों को भगाने में लगा हुआ है। उधर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड भी अपने आतंकवादी हमलों से बाज नहीं आ रहा है। केन्द्र सरकार उल्फा उग्रवादियों के साथ औपचारिक बातचीत के अनौपचारिक संकेत दे रही है, लेकिन उसके बावजूद उल्फा उग्रवादी अपना आतंक मचाए हुए हैं।