जलाशयों की मरम्मत, पुनरूद्धार तथा पुन:स्थापना की दो योजनाओं को मंजूरी
2010-05-20 10:46 -नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने जलाशयों की मरम्मत, पुनरूद्धार तथा पुन:स्थापना (आरआरआर) की राज्य स्तर की दो योजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है। 11वीं पंचवर्षीय योजना में पहली योजना के कार्यान्वयन के लिए 1500 करोड़ रुपये की विदेशी सहायता मिल रही है जबकि दूसरी योजना के कार्यान्वयन के लिए 1250 करोड़ रुपये की घरेलू सहायता मिल रही है।