झारखंड में भाजपा की उलझन
आसान नहीं है सरकार बनाना
2010-05-13 10:42
-
झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का मामला अधर में लटका हुआ है और पूरे राज्य में प्रशासप पंगु बना हुआ है। झामुमो भाजपा के नेतृत्व में सरकार में २शामिल होने के लिए तैयार है और मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने भी साफ साफ की दिया है कि भाजपा द्वारा नया नेता चुने जाने के बाद वे मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे।