कालाहांडी और रायगाडा लंजीगढ ब़ाक्साइट खानों में वन भूमि का अन्य कार्यों में उपयोग पर नई समिति
2010-06-30 13:28 -नई दिल्ली : पर्यावरण और वन मंत्रालय ने एक चार सदस्यीय समिति तत्काल गठित की है जो वन (संरक्षण) अधिनियम 1980 के प्रावधानों के अधीन उड़ीसा खान निगम लि0 द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर विचार कर अपनी सिफारिशें देगी । यह प्रस्ताव उड़ीसा के कालाहांडी और रायगाडा जिलों में लंजीगढ ब़ाक्साइट खानों में 660.749 हेक्टेयर वन भूमि के अन्य कार्यों में उपयोग के बारे में है।