भारत : मध्य प्रदेश
गैस पीड़ितों के प्रति अमेरिकी संवेदनहीनता निंदनीय
पीड़ितों के लिए बने विशेष अस्पताल बंद नहीं होंगे - बाबूलाल गौर
2009-12-10 07:13
-
भोपालः 25 साल पहले 3 दिसंबर को भोपाल की गैस त्रासदी हुई थी। उसमें हजारों लोग मारे गए थे और लाखों प्रभावित हुए थे। गैस कल्याण मंत्री बाबूलाल गौर भोलाल के ही एक विधानसभा क्षेत्र का पिछले 8 कार्यकाल से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पेश है संवाद की उनसे बातचीत के मुख्य अंश -