भारतीय आम चुनाव 2009
अब जूते का मर्म समझें हमारे नेता
जूते मारने से बेहतर है खिलाफ में वोट डालना
2009-04-27 12:05
-
एक बार भगवान बुद्ध अपने अनुयायियों के साथ कहीं जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति अचानक उनके सामने आया और उनके मूंह पर थूक दिया। अनुयायी काफी नाराज हुए और उसे मारने पर उतारु हो गये। भगवान बुद्ध ने उन्हें मना कर दिया और कहा कि शांत रहें। अनुयायियों को बड़ा आश्चर्य हुआ। भगवान बुद्ध स्वयं बिल्कुल शांत रहे। न वे उस समय भयभीत हुए और न ही भविष्य में। उन्होंने न सिर्फ उस घटना का कारण समझा बल्कि लोगों को भी समझाया।