महिला आरक्षण विधेयक अगले बजट सत्र तक के लिए टला
- 2009-12-17 12:44 UTCनई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित महिला आरक्षण विधेयक इस साल भी संसद में पारित नही हो सका। लेकिन इतना जरूर हुआ कि इस विधेयक पर गठित संसद की स्थायी समिति ने इसे मूल रूप में ही संसद में पेश करने की सिफारिश कर दी है। अब इस विधेयक में कोई बदलाव करने की संभावना नहीं रह गयी है।