पूर्वजों के नाम पर वर्तमान पीढ़ी के सिंधिया नेता की आलोचना गलत
राजघराने के नेता अभी भी अपने क्षेत्रों में हैं लोकप्रिय
2023-04-26 12:11
-
जब सोवियत रूस में क्रांति हो गयी तो लेनिन ने पूरे राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह कहा कि क्रांति के पूर्व पूरे देश के नागरिकों की क्या स्थिति थी यह मेरी चिंता का विषय नहीं है। परंतु अब क्रांति के बाद यदि कोई नागरिक देश के साथ गद्दारी करेगा तो यह किसी भी हालत में सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने विशेषकर अधिकारियों व कर्मचारियों से सौ प्रतिशत वफादारी की अपेक्षा की।