भोजन पर जीएसटी भारतीय गरीबों के बीच कुपोषण को और बढ़ाएगा
आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को निम्न स्तर पर रखना होगा
2022-07-23 11:56
-
2021 ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) रिपोर्ट में भारत 116 देशों में से 101वें स्थान पर है। 27.5 के स्कोर के साथ भारत गंभीर स्तर की भूख की श्रेणी में आता है। हम भूख के गंभीर स्तर पर हैं, यह हमारे लिए चिंता का विषय है। सभी नागरिकों को पोषण सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय योजना की आवश्यकता है।