अधमा
अधमा नायिका का एक भेद है। प्रिय के हितकारी होने पर भी ऐसी नायिका अपने प्रिय का अहित करती है, इसिलए ऐसी नायिका को अधमा कहा गया।ऐसी नायिकाएं अनावश्यक ही रुठ जातीं है तथा प्रिय के मनाने पर भी क्रोध आदि ही प्रकट करती हैं। कुल मिलाकर ये उन्हीं को पीड़ित करती हैं जो उन्हें अतिशय प्रेम करता है। यही इसकी नीचता है। यही इसे अधमा की श्रेणी में ला खड़ा करता है।
निकटवर्ती पृष्ठ
अधिक अलंकार, अधिनायकवाद, अधीरा, अध्यांतरण, अध्यात्म