अन्यसंभोगदुःखिता
अन्यसंभोगदुःखिता नायिका का एक भेद है जिसमें नायिका अपने प्रिय के प्रीति चिह्न किसी अन्य स्त्री के शरीर पर देखकर या अन्य स्थानों पर देखकर दुःखी होती है।ऐसी नायिका अपने दुःख को कई तरह से अपने प्रेमी के समक्ष प्रकट भी करती है जिसके लिए व्यंग्य या कटाक्ष आदि का प्रयोग किया जाता है।
ऐसी नायिकाओं का चित्रण हिन्दी साहित्य में सीमित रूप से भक्ति काव्य में तथा व्यापक रूप से रीति काव्य में मिलता है।
निकटवर्ती पृष्ठ
अन्योक्ति, अन्योन्य, अपकर्ष, अपभ्रंश, अपर