उत्तमा
उत्तमा एक प्रकार की नायिका होती है। ये उत्तम नायिकाएं होती हैं इसलिए इन्हें उत्तमा कहा जाता है।भानुदत्त कहते हैं कि प्रेमी द्वारा अहित किये जाने पर भी ऐसी नायिकाएं हित करने वाली ही होती है।
मतिराम ने उत्तमा नायिकाओं के गुणों में अपने प्रिय के दोषों को देख सुनकर भी रोष न करने को शामिल किया है।