कहरवा ताल
भारतीय संगीत में कहरवा ताल प्रमुख तालों में एक है। इसमें चार-चार मात्राओं के दो खंड होते हैं तथा कुल मिलाकर आठ मात्राएं होती हैं। इसमें ताली-खाली एक-एक होता है।
उदाहरण -
X चिह्न से ताल का उद्भव (प्रारम्भ) होता है जिसे सम या सम ताल भी कहते हैं।