काबर झील एवं पक्षी अभयारण्य
काबर झील एवं पक्षी अभयारण्य बेघू सराय के उत्तर पश्चिम में 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस अभयारणय का क्षेत्रफल 63.11 वर्ग किलोमीटर है। यह झील बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बनी है जो लगभग 59 प्रकार के प्रवासी पक्षियों और 106 स्थानीय प्रजातियों के साथ मछलियों की 31 प्रजातियों का घर भी है।आसपास के पृष्ठ
कामना पूर्ति, कामरूपा शक्ति, कामाख्या मंदिर, काया, कायापलट, कारण