कारण
कारण वह है जो किसी कार्य के लिए पूर्व शर्त है।कारण तीन प्रकार के होते हैं - सामान्य, उपादान, तथा निमित्त।
जैसे बीज से उत्पन्न होने वाले पौधे के लिए बीज तथा जल का होना सानान्य कारण है।
उपादान कारण है वह उस प्रकृति की व्यवस्था का होना जिससे बीज अंकुरित होता है।
निमित्त कारण है जल जिसके संसर्ग में बीज अंकुरित होता है।
आसपास के पृष्ठ
कारणमाला, कारिका, कार्यात्मक आलोचना, काल द्रव्य, कालचक्रयान, कालमुख