कुलटा कुलटा शब्द का सामान्य अर्थ है पतित स्त्री। अनेक पुरुषों से प्रीति करनेवाली कामातुरा नायिका को कुलटा कहा जाता है। कुछ आचार्यों ने इसे परकीया अर्थात् विवाहिता नायिका का एक भेद माना है। कुलटा काम वासना के कारण प्रेम करने वाली होती है।