कुंडलपुर
कुंडलपुर पावापुरी से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जैन धर्म के दिगम्बर सम्प्रदाय के अनुयायियों का मानना है कि भगवान महावीर का जन्म यहीं हुआ था। यहां एक जैन मंदिर तथा दो लोटस झील है। ये झील द दिरगा पुष्कर्णी तथा पांडव पुष्कर्णी है।आसपास के पृष्ठ
कुंडलिया, कुतुब मीनार, कुतुबमीनार, कुन्नूर, कुलटा, कूर्मनाड़ी