खेलवना
खेलवना भारतीय परम्परा का एक गीत है जो पुत्र के जन्म के अवसर पर गाया जाता है।इसमें पुत्र-जन्म की उत्तरपीठिका, अर्थात् पुत्र के जन्म के बाद की स्थितियों का वर्णन होता है, जैसे - शिशु का रोदन, माता को पुत्र-जन्म से होने वाला आनन्द, सास की प्रसन्नता, पिता का हर्ष आदि। यह सोहर से भिन्न है।
खेलवना में आनन्द और उत्सव जैसा भाव होता है।