चतुर्भुजदास
चतुर्भुजदास (1540-1585) एक संत कवि थे। उनके पिता का नाथ था कुम्भनदास जो स्वयं ब्रज के विख्यात संत कवि और कीर्तनकार रहे।वह अपने पिता की परम्परा में खेती कर ही अपना भरण-पोषण करते थे।
वह विट्ठलनाथ के प्रमुख शिष्यों में से एक थे जिन्होंने पुष्टिमार्ग सम्प्रदाय को आगे बढ़ाया।
निकटवर्ती पृष्ठ
चतुर्व्यूह, चंद्र छन्द, चंद्रवर्त्म, चंद्रशेखर वेंकटरमन, चंद्रसखी