चोरवाड़ तट जूना गढ़ से 66 किलो मीटर की दूरी पर और वेरावाल के मछली पकड़ने के केन्द्र से 23 किलो मीटर की दूरी पर है। यह एक अच्छा अवकाश बिताने के लिए आदर्श स्थान है जहां बाजार, भीड़ भाड़ से दूर एकांत तट है। यहां समुद्र हमेशा शांत नहीं रहता किन्तु एक अच्छा मौसम प्रतिवर्ष ढेर सारे पर्यटकों को आकर्षित करता है।
(Cached)